
गांव पंजढेरा में आधी रात में पति ने पत्नी को जगाकर अवैध पिस्टल दिखाकर उसमें 9 गोलियां लोड कीं और पत्नी पर चार फायर कर दिए। पत्नी को गोली लगी तो पति फरार हो गया। पुलिस ने फरार पति के खिलाफ इरादा-ए-कत्ल का केस दर्ज कर लिया है। वहीं, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती 30 साल की राजविंदर ने बताया कि अारोपी पति ने सफेद पाउडर का नशा किया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2IBKhCt
No comments:
Post a Comment